जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त से 26 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के उत्तर की ओर सक्रिय होने से प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक के 38 जिलों में आज (22 अगस्त) से ही भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
कहां-कहां भारी बारिश का अलर्ट
बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी है।
प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, अयोध्या, गोंडा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, कन्नौज, हरदोई, कासगंज, मैनपुरी समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें-हंगामे में डूबी संसद! जनता के 204 करोड़ डूबे
ये भी पढ़ें-लखनऊ की मुमताज खान को मिला एशिया कप टीम में जगह, शहर में खुशी की लहर
कहां होगी हल्की से मध्यम बारिश?
-
लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, एटा, मैनपुरी और कासगंज
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
कब-कब होगी ज्यादा भारी बारिश?
-
24 और 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
-
26-27 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में यही सिलसिला जारी रह सकता है।
बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 और 25 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है.