जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इस लहर में लोगों की जिंदगी खत्म हो रही है। जहां संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं इससे मरने वाली की भी संख्या बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,52,991 ने मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में कोरोना के कारण बीते चौबीस घंटों में 2812 लोगों की मौत हुई है।
उधर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि समय आ गया हँ कि लोग घरों पर भी मास्क पहने तो बेहतर होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि परिवार में अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे भी मास्क लगाना है और मरीज को दूसरे कमरे में रखने की सलाह दी।
वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें गति को धीमा होने नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना की स्थिति में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं और परिवार के साथ भी मास्क पहनें।

ये भी पढ़े:CM योगी का मीडिया को पत्र, अफवाहों व भ्रम को रोकने की अपील
ये भी पढ़े: IPL : सुपर ओवर में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने मारी बाजी
उन्होंने कहा कि मास्क पहनना बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर पर न बुलाएं जबतक बेहद जरूरी न हो। डॉ वीके पॉल ने कहा कि हम उभरती स्थिति के कारण कोरोना टीकाकरण की गति को कम नहीं होने दे सकते।
ये भी पढ़े: मई में इतने दिन रहेगी बैंक बंदी, पढ़े छुट्टियों की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़े: ब्रिटेन ने ऐसे किया कोरोना पर काबू, भारत को लेनी होगी सीख!
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
