जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत नकारात्मक रही। बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान पर खुले, जिससे शुरुआती कारोबार में निवेशकों का सेंटिमेंट दबा हुआ दिखा।

सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान में खुले
सुबह बाज़ार खुलते ही 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 87.53 अंक (0.10%) की गिरावट के साथ 85,624.84 पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 26.65 अंक (0.10%) फिसलकर 26,159.80 पर ओपन हुआ।
सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 78 अंकों की कमजोरी के साथ 85,633 पर पहुँच गया था, जबकि निफ्टी 31 अंक गिरकर 26,154 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
टॉप गेनर: आईटी शेयरों में मजबूती
आज की शुरुआत में आईटी सेक्टर के शेयरों ने मजबूती दिखाई।
BSE Top Gainers:
-
टेक महिंद्रा
-
इटरनल
-
एचसीएल टेक
-
टीसीएस
आईटी शेयरों में लगातार सकारात्मक मोमेंटम देखने को मिल रहा है, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स भी हरे निशान में रहा।
टॉप लूजर: बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर दबाव में
आज शुरुआती कारोबार में वित्तीय और बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
BSE Top Losers:
-
बजाज फाइनेंस
-
ट्रेंट
-
सन फार्मा
-
एचडीएफसी बैंक
इन शेयरों में कमजोरी आने से बाजार की ओवरऑल दिशा नकारात्मक बनी रही।
शुक्रवार को दिखी थी जबरदस्त तेजी
पिछले कारोबारी दिन 5 दिसंबर, शुक्रवार को बाजार में मजबूत बढ़त दर्ज की गई थी।
-
सेंसेक्स 447.05 अंक (0.52%) उछलकर 85,712.37 पर बंद हुआ था
-
निफ्टी 50 152.70 अंक (0.59%) चढ़कर 26,186.45 पर बंद
शुक्रवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक और मिडकैप–लार्जकैप इंडेक्स में बढ़िया तेजी देखी गई थी।
बीएसई के 30 शेयरों में से 23 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए थे, जबकि 7 शेयरों में गिरावट थी।
आज बाजार की चाल क्यों कमजोर?
विशेषज्ञों के अनुसार—
-
ग्लोबल मार्केट से मिले मिश्रित संकेत
-
फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव
-
विदेशी निवेशकों की सतर्कता
-
इंडेक्स-हैवीवेट स्टॉक्स में कमजोरी
…इन कारणों से आज के शुरुआती सत्र में बाजार कमजोर खुला है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
