2047 तक विकसित भारत का संकल्प
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा, “हम इसे बनाकर रहेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे। समय को मोड़ने का यही सही समय है।” उन्होंने इस वर्ष 103 मिनट का भाषण दिया और आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि “उसके पापियों और हत्यारों” को देश को नहीं भूलना चाहिए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकी बदलाव पर चिंता
PM मोदी ने चेतावनी दी कि सीमावर्ती इलाकों में एक साजिश के तहत जनसांख्यिकी बदली जा रही है। घुसपैठिए आदिवासी समुदाय को भ्रमित कर रहे हैं और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने “हाई पावर डेमोग्राफी मिशन” शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य इस संकट को खत्म करना है।
RSS की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को दुनिया का सबसे बड़ा NGO बताया और उसकी 100 साल की सेवा को गौरवपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।
मोटापा और स्वास्थ्य पर चिंता
PM मोदी ने मोटापे को देश के लिए खतरा बताया और लोगों से तेल की खपत 10% कम करने की अपील दोहराई।
नई रोजगार योजना
प्रधानमंत्री ने “PM विकसित भारत रोजगार योजना” लॉन्च की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में रोजगार पाने वालों को ₹15,000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना का बजट एक लाख करोड़ रुपये है और यह 15 अगस्त से लागू होगी।
दिवाली पर टैक्स रिफॉर्म का ऐलान
PM मोदी ने घोषणा की कि इस दिवाली जीएसटी रिफॉर्म के जरिए भारी टैक्स कटौती होगी और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी।
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक मामलों तक सीमित नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय सामर्थ्य का आधार है। डिफेंस, स्पेस, आईटी और मिनरल सेक्टर में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
पाकिस्तान पर सख्त संदेश
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अब परमाणु धमकियों से भारत नहीं डरेगा। उन्होंने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा।” सिंधु जल समझौते पर भी उन्होंने कड़ा रुख दोहराया। PM मोदी ने खुलासा किया कि 22 अप्रैल के बाद सेना को पूरी छूट दी गई थी और उसने दुश्मन की धरती पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकाने तबाह किए।
प्राकृतिक आपदाओं पर संवेदना
हाल में आई बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं पर उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राहत और पुनर्वास कार्य में जुटी हैं।