जुबिली स्पेशल डेस्क
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। हालांकि 56 में से 41 सीटों को लेकर किसी तरह का बवाल नहीं हुआ और 41 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है लेकिन अब बची हुई 15 सीटों के लिए घमासान हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के 15 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यूपी में सपा और बीजेपी के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिल रहा है जबकि कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीट पर 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है।
ऐसे तो सपा का पलड़ा भारी है लेकिन अखिलेश यादव काफी सतर्क है और चाहते हैं कि सपा से जया बच्चन रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को आसानी से जीत मिल जाये लेकिन ये इतना आसान नहीं लग रहा है क्योंकि विधायकों के पाला बदलने का डर भी सता रहा है।
बीजेपी की तरफ से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ मैदान में हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग है. इस सीट पर दो उम्मीदवार मैदान में हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
