जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: बिहार में 17 अगस्त से शुरू हुई मतदाता अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को राजधानी पटना में हुआ। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी तरह मस्ती के मूड में नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने समर्थकों और भांजे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जेपी गंगा पथ पर डांस का वीडियो वायरल
सूत्रों के मुताबिक, समापन कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव बीती रात जेपी गंगा पथ पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए एक गाने पर जमकर डांस किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी के साथ उनके समर्थक और भांजे भी डांस कर रहे हैं।
गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले।
रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए।
हम सब सहजता, सरलता और… pic.twitter.com/buNCqKnA3G
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2025
वीडियो में एक डांसर उन्हें स्टेप्स सिखाने की कोशिश करता है, लेकिन तेजस्वी सिर्फ कुछ स्टेप्स ही फॉलो कर पाते हैं। इसके बावजूद वह पूरे उत्साह के साथ डांस करते हैं।
तेजस्वी का बयान और समर्थकों का जोश
गाना खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव हंसते हुए कहते हैं: “हम मोदी जी को नचाते हैं।” इसके बाद उनके समर्थक जोरदार तरीके से “लालू प्रसाद जिंदाबाद” और “तेजस्वी भैया जिंदाबाद” के नारे लगाते हैं।
यात्रा का उद्देश्य और राजनीतिक महत्व
तेजस्वी यादव ने 17 अगस्त को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा करीब 16 दिनों तक चली और पटना में समाप्त हुई। इस दौरान तेजस्वी ने राज्यभर में कई जनसभाएं कीं और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी का चुनाव प्रचार तेज किया।