Friday - 12 January 2024 - 12:18 PM

…तो क्या एएमयू की छात्राओं के कारण बवाल हुआ

न्यूज़ डेस्क

यूपी के अलीगढ में रविवार को हुए बवाल पर हो रही जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं। अब तक पुलिस ने 40 नामजद सहित करीब 350 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये मामले पुलिस ने शहर कोतवाली देहली गेट थाना और सिविल लाइन थाने में दर्ज किये गये। फ़िलहाल अभी स्थिति सामान्य है।

वहीं, रविवार को हुए बवाल के बाद अलीगढ डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बीते दिन बताया था कि सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसे खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन कोशिश कर रहा था  कि इसी बीच एएमयू की छात्राओं ने प्रदर्शन करते करते पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया ।

डीएम ने बताया कि इसके पीछे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कुछ महिला छात्र हैं। हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम दंगाइयों से होने वाले नुकसान का पता लगा रहे हैं और यह उनसे वसूला जाएगा।

रविवार को हुए बवाल में शहर कोतवाली इलाके में बवालियों ने पथराव और फायरिंग भी की थी। इसके बाद पुलिस ने थाना देहली गेट इलाके के मंदिर पर पथराव मामले में मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल मौके पर सिविल पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी, आरएएफ और आरआरएफ तैनात है।

अलीगढ़ पुलिस सभी बलवाइयों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई है। शहर में रेड स्कीम लागू कर दिया गया है। इसके अलावा इंटरनेट सेवाएं पर भी रोक लगा दी गई है। जोकि रात 12 बजे तक रहेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com