Friday - 30 January 2026 - 10:13 AM

Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम पर लौटा किंग, फैंस में खुशी की लहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

इंस्टाग्राम की डिजिटल पिच पर विराट कोहली एक बार फिर लौट आए हैं। कई घंटों तक चले कन्फ्यूजन के बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा एक्टिव कर दिया गया है। शुक्रवार को अचानक विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया था, जिससे उनके करोड़ों फैंस में बेचैनी फैल गई थी।

हर कोई हैरान था कि 27 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले विराट कोहली आखिर इंस्टाग्राम से अचानक कैसे गायब हो गए। हालांकि अब उनका अकाउंट फिर से शुरू हो चुका है, लेकिन इससे जुड़े कई सवालों के जवाब अब भी नहीं मिल पाए हैं।

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर लौटे

जिस तरह विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी, ठीक वैसे ही उनकी वापसी पर भी न तो विराट कोहली की ओर से और न ही इंस्टाग्राम की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है। ऐसे में यह सस्पेंस अब भी बना हुआ है कि आखिर विराट कोहली और इंस्टाग्राम के बीच हुआ क्या था। इसे किसी तकनीकी खराबी से जोड़कर भी अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

विराट के इंस्टाग्राम पर लौटने से फैंस खुश

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर लौट आने से उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। इंस्टाग्राम पर उनके 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और ‘किंग कोहली’ की डिजिटल वापसी ने फैंस के चेहरों पर मुस्कान जरूर ला दी है।

जब विराट का अकाउंट बंद हुआ था, उस दौरान सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी। कई फैंस ने तो मजाकिया अंदाज में अनुष्का शर्मा से भी पूछना शुरू कर दिया था कि विराट कोहली कब इंस्टाग्राम पर वापसी करेंगे।

विराट कोहली के लिए कितना मायने रखता है इंस्टाग्राम?

विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यह उनके पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जीवन का अहम हिस्सा है। यहां वह निजी पोस्ट के साथ-साथ कई ब्रांड्स के प्रमोशनल कंटेंट भी साझा करते हैं। ऐसे में उनका इंस्टाग्राम पर वापस आना भले ही राहत की खबर हो, लेकिन इस पूरे मामले पर बनी चुप्पी टूटना अब भी जरूरी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com