स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराने वाली टीम इंडिया अभी आराम करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो में विराट ने 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले पहले डे नाइट टेस्ट के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं। भारत ने इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज की थी।
https://twitter.com/imVkohli/status/1196292759587414017
इसके बाद से ही टीम इंडिया अगले टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। कोहली ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। जिसके कैप्शन में लिखा है, नो डेज ऑफ (एक भी दिन आराम नहीं)। अब देखना होगा कि अपने पहले डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
