जुबिली न्यूज डेस्क
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को लेह की सड़कों पर Gen-Z छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। यह विरोध इतना उग्र हो गया कि छात्रों ने CRPF की गाड़ी में आग लगा दी और पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़क पर छात्र
सामाजिक और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कई महीनों से लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वांगचुक लंबे समय तक अनशन पर बैठे रहे और पहले दिल्ली तक मार्च भी किया था। अब उनके समर्थन में युवा और छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।
प्रदर्शन हुआ उग्र
पुलिस ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन और भड़क गया। छात्रों ने पथराव किया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षाबलों को हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
लद्दाख की मांग क्यों तेज हुई?
-
आर्टिकल 370 हटने के बाद (5 अगस्त 2019) जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटा गया।
-
जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना।
-
लेह और कारगिल मिलकर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना।
-
-
अब सोनम वांगचुक और लद्दाख की एपेक्स बॉडी इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें-यूपी में 30 सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू, 30 दिसंबर को होगी अंतिम सूची प्रकाशित
केंद्र सरकार पर दबाव
केंद्र सरकार ने अब तक इस मांग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। लेकिन लेह में छात्रों और युवाओं का उग्र प्रदर्शन साफ संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
