जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को मूर्ति विसर्जन के बाद हुई हिंसा के एक दिन बाद सोमवार को दोबारा हिंसा हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक़, ज़िले में भारी पुलिस बल की तैनाती है और इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की है. इस दौरान अस्पताल और दुकानों में आग लगाई गई है.

रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक शख़्स की मौत हुई थी. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके बताया था कि इस मामले में कठोर कदम उठाने का आदेश दिया गया है.
उन्होंने लिखा था, “जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.”
“प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है.”
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस
बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया. महासी के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
