जुबिली न्यूज डेस्क
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट चुकी हैं. विनेश शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं.

इस मौक़े पर ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे.
विनेश के एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ ही देर पहले उनकी मां प्रेमलता ने कहा, “सभी गांव साथ हैं और सभी इंतज़ार में खड़े हैं. आने पर सबसे पहले खाने के लिए मिठाई देंगे और मान-सम्मान करेंगे. सोने के साथ सम्मान करेंगे. खाने के लिए मिठाई का हलवा बनाया है. मेरी बेटी (विनेश फोगाट) चैंपियन है. गोल्ड की दावेदार थीं. लेकिन अब गोल्ड से भी बड़ा मान सम्मान हो रहा है.”
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगट का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
वे ओलंपिक 2024 पेरिस में भाग लेने के बाद पेरिस से यहां पहुंचीं।#Olympics2024Paris pic.twitter.com/sForFC1bpE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालिफ़ाई किया था. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. इसी के साथ विनेश का सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया था.
ये भी पढ़ें-CM योगी पर केशव प्रसाद मौर्या ने फिर उठाया सवाल
हालांकि फ़ाइनल मुक़ाबले से ठीक पहले उनका वज़न तय मानक से 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया, जिस वजह से उनको मुक़ाबले के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया.इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ़ आर्बिटरेशन में अपील भी की गई थी. लेकिन कोर्ट ने उस अपील को ख़ारिज कर दिया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
