जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। कटियार ने कहा कि चुनाव की तैयारी अच्छी चल रही है और जनता भी उन्हें लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा, “एक बार नहीं, दो-दो बार चुनावी मैदान में आएंगे।”

हाल ही में विनय कटियार ने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कटियार के सियासी सक्रिय होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, इस पर सफाई देते हुए कटियार ने कहा कि यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
चुनावी तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कटियार ने कहा, “हमारी तैयारी हमेशा रहती है। यह किसने कह दिया कि तैयारी नहीं है।” कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर बैठक के बाद उन्होंने कहा, “राम जन्मभूमि हमारी है, स्वाभाविक है कि डंका यहीं से बजेगा।” उनके इस बयान को अयोध्या से चुनाव लड़ने के स्पष्ट संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
विनय कटियार का सियासी सफर
विनय कटियार विश्व हिंदू परिषद (VHP) की युवा शाखा बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। इसी मंच के जरिए उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं को संगठित किया और राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान वे अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे। उनकी सक्रिय भूमिका ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और संघ परिवार में उनकी स्थिति को मजबूत किया।
इसके बाद कटियार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ सक्रिय राजनीति में कदम रखा। वे फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से दो बार लोकसभा सांसद चुने गए और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य भी रहे। 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान वे एक फायरब्रांड हिंदुत्व नेता के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहे।
ये भी पढ़ें-छापेमारी के दौरान टकराव: ईडी ने ममता सरकार और पुलिस पर जांच बाधित करने का लगाया आरोप
बीजेपी संगठन के भीतर भी विनय कटियार ने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं और उन्हें मजबूत वैचारिक पृष्ठभूमि वाले नेता के रूप में जाना जाता है। अब उनके हालिया बयानों के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या सीट से वे एक बार फिर सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
