- तेजस्वी यादव का हमला: ‘गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में विक्ट्री अब नहीं चलेगा ये खेल’
जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना: जेडीयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मोकामा की घटना को अंजाम दिया गया, वह साफ तौर पर प्रशासनिक नाकामी को दिखाता है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी आज बिहार आ रहे हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं दिखता कि रोहतास और आरा में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में रोज गोलियां चल रही हैं, पूरा प्रदेश महा-जंगलराज में बदल गया है।”
“14 को रिजल्ट, 18 को शपथ अपराधियों पर सख्त कार्रवाई”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “14 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा, 18 को शपथ होगी और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों की धरपकड़ शुरू होगी। चाहे कोई भी जाति या धर्म का अपराधी हो, सब पर सख्त कार्रवाई होगी।”
तेजस्वी ने आगे कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। “बीच में खरवास का समय रहेगा, लेकिन उसी दौरान अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
“गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में विक्ट्री अब नहीं चलेगा ये जुमला”
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भी तेजस्वी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी बिहार में रोड शो करने आ रहे हैं। गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे और बिहार में विक्ट्री चाहते हैं, ऐसा अब नहीं होने वाला।”
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के रोजगार के वादों पर अब जनता भरोसा नहीं करेगी। “प्रधानमंत्री ने 11 साल में देश में नौकरी नहीं दी, अब बिहार में एक करोड़ रोजगार देने की बात कर रहे हैं। जनता सब जानती है, इस बार उनका जुमला नहीं चलेगा,” तेजस्वी ने कहा।
उन्होंने एनडीए पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों को संरक्षण देती है और जनता को सिर्फ चुनावी वादों से बहकाने की कोशिश कर रही है।
#WATCH | Patna, Bihar | On the arrest of JDU's Mokama candidate Anant Singh in the Dularchand Yadav murder case, Mahagathbandhan CM candidate and RJD leader Tejashwi Yadav says, "…This was bound to happen, but PM Modi is coming today, and you can see there is 'maha jungle raaj'… pic.twitter.com/xIgNasRlVA
— ANI (@ANI) November 2, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
