जुबिली स्पेशल डेस्क
कहा जाता है, बड़े खिलाड़ी बोलते नहीं अपने खेल से जवाब देते हैं। ठीक वैसा ही किया टीम इंडिया के दो दिग्गजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों पर सवालों की बौछार थी, आलोचकों से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक ने उनकी फॉर्म पर शक जताया था। लेकिन जब दौरा खत्म हुआ, तो तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी थी — रोहित-विराट ने बल्ले से सबका मुंह बंद कर दिया।

फैंस ने उड़ाया अजीत अगरकर का मजाक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फैंस को कहते सुना जा सकता है —
“अगरकर भाई, रोहित-विराट ने रन ठोक दिए, अब कैसे बाहर करोगे? अब कैसे 2027 वर्ल्ड कप से रोकोगे?”
कुछ फैंस ने तो मजाक में कहा — “अगरकर भाग रहा है भाई, RO-KO (रोहित-विराट) ने हिला दिया।”यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे ‘सेलेक्टर के जवाब में बल्ले की जुबान’ बता रहे हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम चयन के दौरान अगरकर के कुछ बयानों ने फैंस को नाराज़ कर दिया था। खासकर जब उन्होंने रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी से हटाए जाने और 2027 वर्ल्ड कप में उनके खेलने को लेकर टालमटोल जवाब दिया था। रोहित-विराट के हालिया प्रदर्शन के बाद फैंस अब उन्हीं फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-विराट का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वह सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और एकमात्र शतक जमाने वाले खिलाड़ी भी। उनका औसत रहा 101.00, जो किसी भी बल्लेबाज से कहीं आगे था। साथ ही, उन्होंने सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाए।
विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार वापसी की। सिडनी में खेले गए निर्णायक मैच में नाबाद 74 रन बनाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई।
रोहित-विराट की जोड़ी ने न सिर्फ भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि यह साबित कर दिया कि क्लास पर सवाल नहीं उठाए जाते — उसे समय दिया जाता है।
अब फैंस कह रहे हैं, “बातों से नहीं, बल्ले से जवाब — यही असली जवाब है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
