स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर के दौरे पर थे लेकिन उनके साथ एक हादसा टल गया है । जानकारी के मुताबिक अटल घाट पर गंगा में यात्रा के बाद पीएम सीढिय़ां चढ़ रहे तभी ऊपर घाट की ओर जाते समय बीच सीढ़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर फिसल गया और वह गिर पड़े, हालांकि पीछे चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला तो वह खुद ही उठ गए।
सीढ़ियों पर फिसले प्रधानमंत्री मोदी…. pic.twitter.com/rdWxr6q3m5
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) December 14, 2019
इसके बाद सावधानी पूर्वक सीढिय़ां चढ़कर घाट पर पहुंचे। बताते चलें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए, उसी सीढ़ी पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं। इस सीढ़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात चर्चा की थी।

इस बारे में कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि शुक्रवार रात ही एसपीजी को बता दिया गया था कि अटल घाट पर एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री को भी सीढ़ी की स्थिति से अवगत करा दिया था। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इसके लिए निर्माण एजेंसी से बात करके जांच कराई जाएगी और सीढिय़़ों को तोड़ा जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
