जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर सिंगर गुरू रंधावा और शहनाज गिल का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘मून राइज’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. वहीं, इस गाने के शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे खुद गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

इस वीडियो की वजह से शहनाज गिल जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, इस वीडियो में गुरू और शहनाज एक साथ समंदर किनारे फोटोशूट करवाते दिख रहे हैं. वहीं, वह जब गुरू की नजर शहनाज के ड्रेस पर पड़ी और उन्होंने देखा कि उनका थाई नजर आ रहा है, तो उन्होंने उनके ड्रेस से उनके थाई को ढक दिया, लेकिन जैसे ही गुरू ने ऐसा किया, शहनाज ने तुरंत ड्रेस को अपने छाई से हटा दिया और गुरू से कहने लगीं इधर देखो.
इसके बाद गुरू काफी शरमा गए और हंसने लगे. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था आखिर हुआ क्या और शहनाज ने ऐसा क्यों किया, उन्होंने शहनाज से कहा कि आप बोल रही हैं कि मुझे देखो और उधर से मुझे कैमरे की तरफ देखने के लिए बोला जा रहा. शहनाज के इस हरकत से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर प्यार भी लुटा रहे हैं.

लड़का शरमा गया लड़का संस्कारी है
कुछ यूजर्स ने शहनाज गिल के सपोर्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि जब वह सिद्धार्थ शुक्ला की याद में रोती है, तब उसे उस दर्द से उभरने के लिए कहा जाता है और जब वह खुश होती है तो उसे ट्रोल क्यों किया जाता है. वहीं, कुछ यूजर्स गुरू के लिए कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि लड़का शरमा गया लड़का संस्कारी है.
ये भी पढ़ें-क्या रोज नहाना हेल्थ के लिए नुकसानदायक, जानें क्या कहता है साइंस
बता दें, शहनाज ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अफनी पहाचन बना ली है और जल्द वह सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और फैंस को उनकी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग कुछ इस हाल में दिखीं जाह्नवी कपूर, छिपाने लगीं चेहरा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
