जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब के फिरोजपुर में एक शख्स की क्रिकेट खेलने के दौरान मौत की खबर से क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो ये घटना क्रिकेट के खेलने के दौरान तब हुई एक क्रिकेटर हरजीत की छक्का लगाया और फिर अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
छक्का लगाने के बाद दर्शकों की तालियों से माहौल गूंज उठा और हरजीत का हौसला भी बढ़ा। लेकिन उसी क्षण वह अचानक मैदान पर बैठ गए।
शुरुआत में लगा कि शायद थकान की वजह से आराम कर रहे हैं, मगर कुछ ही पलों में वह सीने में तकलीफ की वजह से जमीन पर लेट गए और बेहोश हो गए। साथियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के तहत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
इसके बाद आनन-फानन में उसके साथियों ने फौरन अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो में हरजीत सिंह को शानदार छक्का लगाते हुए देखा जा सकता है।

लेकिन इसके तुरंत बाद वह पिच पर बैठ जाते हैं। कुछ ही पलों में वह सीने में असहजता के कारण मैदान पर लेट जाते हैं, जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं।
यह पूरा दृश्य न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद भावुक और हैरान कर देने वाला था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह साफ हो सके।
मौजूदा वक्त में अचानक से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं खराब खानपान की वजह से ये समस्या लगातार बढ़ रही है। इसकी चपेट में ज्यादा युवा आ रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर इससे पहले भी कई क्रिकेटरों की मौत हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
