Friday - 11 July 2025 - 7:01 PM

संजय शिरसाट का वायरल वीडियो: बैग में नोट या कपड़े?”

  •  शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने किया वीडियो पोस्ट, आदित्य ठाकरे और रोहित पवार ने भी साधा निशाना

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में संजय शिरसाट सिगरेट पकड़े हुए बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पास नोटों से भरा एक बैग रखा दिखाई दे रहा है।

वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया और सीधे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा: इस रोमांचक वीडियो को आदरणीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देखना चाहिए। महाराष्ट्र के एक मंत्री का ये वीडियो बहुत कुछ कहता है।”

 संजय शिरसाट ने दी सफाई – “वो कपड़े थे, अलमारी मर गई थी क्या?”

शिरसाट ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:“वो मेरा घर है, मेरा बेडरूम है। मैं अपने बेड पर बैठा हूं, और पास में मेरा प्यारा कुत्ता है। जो बैग रखा है, उसमें पैसे नहीं बल्कि यात्रा से लौटने के कपड़े रखे हैं।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा: “अगर वो वाकई पैसों का बैग होता तो क्या मेरी अलमारी मर गई थी? मैं नोटों को वहीं ठूंस देता। मूर्खों को हर चीज़ में पैसा ही दिखता है।”

 “वीडियो से करियर पर असर नहीं पड़ेगा”: शिरसाट

मंत्री शिरसाट ने वीडियो को लेकर कहा कि उन्हें इस वायरल क्लिप से कोई फर्क नहीं पड़ता “अगर किसी ने वीडियो बना लिया तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरे दरवाज़े पर पैसों की बोरियां नहीं गिरतीं। ये सब राजनीतिक टारगेटिंग है, मेरा नाम बदनाम किया जा रहा है।”

आदित्य ठाकरे और रोहित पवार ने भी बोला हमला

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने वीडियो पर तंज कसते हुए कहा “इन दिनों कई संजय चर्चा में हैं – एक संजय कैंटीन में लड़ते दिखे, दूसरा पैसों से भरे बैग के साथ बनियान में बैठा मिला। लगता है सभी विधायक बनियान के विज्ञापन कर रहे हैं।”

एनसीपी (शरद गुट) के विधायक रोहित पवार ने दावा किया

“शिंदे गुट के विधायकों के एक-एक करके ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, इसका मतलब साफ है –बीजेपी खुद अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे को कमजोर करना चाहती है।” शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट के वायरल वीडियो ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति को गरमा दिया है।
हालांकि मंत्री ने साफ किया है कि बैग में पैसे नहीं बल्कि सफर के कपड़े थे, लेकिन विपक्ष इस वीडियो को लेकर सत्ताधारी गठबंधन पर लगातार हमलावर है। देखना होगा कि क्या बीजेपी और शिंदे गुट इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब देते हैं या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com