जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है बिहार का सरकारी स्कूल का।
बिहार की राजधानी पटना के बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में महिला हेड मास्टर और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय मीडिया की माने तो स्कूल की खिडक़ी लगाने को लेकर दोनों टीचरों के बीच विवाद हो गया था और मामला तब और आगे बढ़ गया जब देखते ही देखते दोनों टीचर आपस में लडऩे लगीं। इतना ही नहीं स्कूल परिसर कुश्ती का अखाड़ा बनते भी देर नहीं लगी।
बिहार के स्कूल में भिड़ीं दो महिला टीचर, खेत में एक-दूसरे को ऐसे पटककर पीटा- VIRAL VIDEO pic.twitter.com/siR3pxumfk
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2023
इस दौरान वहां पर लोग मौजूद थे लेकिन दर्शक बने रहे। पूरा मामला बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हेड मास्टर कांति कुमारी और टीचर अनिता कुमारी के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों एक-दूसरे को बाल पकडक़र खींचने लगी। इसके साथ ही दूसरी महिला ने भी चप्पल और डंडे से कांति कुमारी की पिटाई कर दी। बिहार में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
