जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। दरअसल ये वीडियोदिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर पर बुजुर्ग ससुर की पिटाई का बताया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया की माने तो महिला सब इंस्पेक्टर ने लोकल पुलिस के सामने बुजुर्ग ससुर की जमकर पिटाई की है। इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में सबकुछ हुआ है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
आरोपी महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात है। वहीं मामला बुजुर्ग दंपति का बहु के साथ कोर्ट में केस चल रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो महिला पुलिस इंस्पेक्टर अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची और उसके बाद उसने ससुर को पीटना शुरू कर दिया।
महिला सब इंस्पेक्टर ने की बुजुर्ग ससुर की पिटाई, तमाशबीन बनी रही लोकल पुलिस#Delhi #DelhiPolice #OldAGE #Viral pic.twitter.com/4uLCkoOY7z
— News Track (@newstracklive) September 5, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है इस महिला ने किस तरह से इस बुजुर्ग को मारा है। इसके साथ उसने अपने ससुर को कई बार जोरदार थप्पड़ भी मारा। वहीं पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन किसी ने कुछ नीं किया। सभी लोग इस घटना को देखते रहे। हालांकि पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच की बात कह रही है ।सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
