जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है, लेकिन अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, वह इस दावे पर सवाल खड़े कर सकती है। दरअसल, मऊ में बिजली मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा उस समय फेल हो गया जब कार्यक्रम के बीच अचानक बिजली गुल हो गई।
स्थिति इतनी विचित्र हो गई कि बिजली मंत्री को मोबाइल की फ्लैशलाइट की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब बिजली मंत्री एके शर्मा ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीओ और जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित हरिकेशपुरा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक बिजली चली गई, जिससे उन्हें अंधेरे में भाषण देना पड़ा।

भाषण समाप्त करने के बाद जब एके शर्मा जूता पहन रहे थे, तब उन्हें मोबाइल टॉर्च की रोशनी का सहारा लेना पड़ा। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसडीओ प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को तुरंत सस्पेंड करने का निर्देश दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एके शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://twitter.com/Niteshfearless/status/1905099590069789148
बता दें कि योगी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। 24 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम बने थे और इस दौरान सरकार को आठ साल के कामकाज को लेकर लगातार अपनी बात जनता के बीच रख रहे हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा लिया जा सके। बीजेपी ने इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी है कि और कहा है कि मंत्री की साफ सुथरी छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
