मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (71) और जमाल काजिम (48) की शानदार पारी की सहायता से डीसीसी क्लब ने प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अवध स्ट्राइकर्स को तीन रन से हराया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में डीसीसी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर बनाया। अनिल लाल ने 46 गेंदों पर 9 चौके से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जमाल काजिम ने 46 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्के से 48 रन का योगदान किया। अवध स्ट्राइकर्स से नंदलाल ने दो विकेट हासिल किए। धीरेंद्र, अजय सिंह, मनीष सहाय व जितेंद्र सिंह को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में अवध स्ट्राइकर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 160 रन ही बना सका और जीत से तीन रन दूर रह गया।
अखिलेश मिश्रा (62 रन, 62 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। उसके अलावा सैयद (16), नंदलाल (15) व पंकज सिंह (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। डीसीसी से सूरज श्रीवास्तव ने तीन जबकि संजय गिरि ने दो विकेट हासिल किए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
