जुबिली स्पेशल डेस्क
वाराणसी। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर काशी पत्रकार संघ, पराड़कर स्मृति भवन में भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर (IFSMN) तथा नेशनल मीडिया कन्फेडरेशन का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन अनुप कुमार सत्पथी (IRTS), प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशनल मैनेजर, पूर्वोत्तर रेलवे ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं अध्यक्ष सनातन रक्षक सेना चंद्रप्रकाश सिंह, डीआरएम (ऑपरेशन) वाराणसी अजय कुमार, निष्पक्ष भारत दूत के संपादक एवं IFSMN के पूर्व महासचिव अरुण यादव, तथा वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता लेनिन राघुवंशी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पबित्र मोहन समंतराय ने की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री काजल कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरपीएम पूर्वांचल संयोजक कमलाकर पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कई पत्रकार एवं विशिष्ट हस्तियां सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों ने मीडिया एवं समाज में योगदान देने वाले कई पत्रकारों और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शामिल रहे:
बृजेश सिंह, अमित कुमार सिंह, सिबम पांडे, बी.बी. यादव (पूर्व अध्यक्ष, काशी पत्रकार संघ), बिपुल कुमार पाठक, आलोक चतुर्वेदी, ताहिर अहमद, प्रियब्रत नायक, अनुप कुमार सिंह, असीत सेठ, देब प्रकाश श्रीवास्तव, शिक्षाविद् सिमांत कुमार स्वाइन तथा सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल रिकी पांडा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
