Monday - 19 January 2026 - 10:12 AM

उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए राष्ट्रीय मान्यता, DPIIT ने दिया सम्मान

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल किया गया है। यह मान्यता भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की ओर से प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा,“राज्य सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। उत्तराखंड के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उनका सहयोग कर रही है।”

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि का श्रेय राज्य के उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और सरकारी अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों को दिया।

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर मिला सम्मान

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर जारी States Startup Ecosystem Ranking (5वां संस्करण) में उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation प्रदान किया गया है।

स्टार्टअप नीति से बढ़ा निवेश और स्वरोजगार

इस सम्मान से यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड ने अपनी स्टार्टअप नीति के माध्यम से नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। राज्य की यह उपलब्धि अब राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के रूप में देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में 2.8 तीव्रता का भूकंप, उत्तर दिल्ली रहा केंद्र

युवाओं के लिए नए अवसर

विशेषज्ञों का मानना है कि इस मान्यता से उत्तराखंड में स्टार्टअप संस्कृति को और मजबूती मिलेगी, जिससे आने वाले समय में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com