जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी ने राज्य की सभी 11 नगर निगमों के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दो चरणों में की गई. पहले छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए और उसके बाद शेष पांच सीटों के लिए नामों का ऐलान किया गया.

भाजपा ने हरिद्वार नगर निगम से किरण जैसल को उम्मीदवार बनाया है. श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को टिकट दिया गया है. देहरादून नगर निगम में सौरभ थपलियाल भाजपा के उम्मीदवार होंगे, जबकि ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट, और काशीपुर से दीपक बाली को मैदान में उतारा गया है.
उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित कुल 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी 2024 को आयोजित किए जाएंगे. मतदान पारंपरिक मतपत्रों के माध्यम से होगा. नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-मानव स्वास्थ्य के लिए पोषण, जीवनशैली और पर्यावरण में नवाचार
वर्तमान में उत्तराखंड के नगर निकायों में भाजपा प्रमुख पार्टी है. पार्टी के पास अधिकांश नगर निगमों और नगर पालिकाओं का नियंत्रण है. इस बार भी भाजपा ने शहरी मतदाताओं को लुभाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
