Sunday - 7 January 2024 - 1:17 PM

UP के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी ! योगी सरकार देने वाली बड़ी सौगात

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा विश्व खेल जगत में देखने को मिला है। ऐसे में नई सरकार खेलों को लेकर अब पहले से ज्यादा गम्भीर लग रही है। योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी के खिलाड़ियों के पलायन को रोका जाये।

इसके लिए सरकार यूपी में खेलों को लेकर एक रोड मैप तैयार कर रही है ताकि आने वाले वक्त में यहां से किसी भी खिलाड़ियों को दूसरे प्रदेशों का रूख न करना पड़े।

बता दें कि यूपी में खेलों की सुविधाओं का टोटा देखने को मिलता था , इस वजह से यहां के खिलाड़ी यूपी से किनारा कर हरियाणा या फिर पंजाब का रूख करते थे लेकिन योगी सरकार यूपी में खेलों के विकास के लिए ठोस योजना बना रही है।

उधर योगी सरकर यूपी के खिलाडिय़ों के लिए एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल गोरखपुर अब स्पोर्ट्स की दिशा में भी कदम बढ़ाने जा रहा है। यहां के नौजवान न सर्फ उद्यमी, शिक्षित और स्वस्थ्य होंगे, बल्कि अब खिलाड़ी भी होंगे। योगी के गृह जनपद को ‘world क्लास स्पोर्ट्स सिटी’ बनाने की तैयारी है। मन जा रहा है योगी सरकार जल्द ये सौगात दे सकती है। सरकार से मिले जानकारी केअनुसार दो चरणों में बनने वाली इस स्पोर्ट्स सिटी के लिए करीब 300 से 400 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। इनमें 100-150 एकड़ जमीन में स्पोर्टस सिटी बनाने की प्लानिंग है। वही बाकी जमीन में खास किस्म के बहुउद्देश्यीय स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम, मीटिंग हाल और आवासीय एवं अन्य फैसिलिटी दी जाएगी । शासन ने इसके लिए गोरखपुर के कमिश्नर को पत्र लिखकर पहले चरण के लिए 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को कहा है।

सरकार की माने तो

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अगल गेम्स के लिए अलग-अलग और भिन्न क्षमता के स्टेडियम बनाने की बात कही जा रही है। इसमें करीब-करीब 50-50 हजार की क्षमता के बहुउद्देश्यीय क्रिकेट एवं फुटबॉल स्टेडियम, एथलेटिक्स स्टेडियम की क्षमता 30 हजार की होगी। शूटिंग एवं तीरंदाजी रेंज की क्षमता 500-500 की, कुश्ती एवं वॉलीबाल स्टेडियम की क्षमता 1000-1000 की होगी।

इसी तरह खोखो स्टेडियम की क्षमता 2000 की होगी। वहीं स्पोर्ट्स सिटी में 5000 की क्षमता का बहुउद्देश्यीय स्टेडियम होगा। जानकारी के मुताबिक पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर इस स्पोर्ट्स सिटी को बनाने की योजना है।

इसमें कन्वेन्शन सेंटर, सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स क्लीनिक, फाइव स्टार एवं बजट होटल, मनोरंजन पार्क, मल्टीप्लेक्स एवं शॉपिंग मॉल, हेल्थ एवं फिटनेश सेंटर, फुटबाल, क्रिकेट, कुश्ती, बैडमिंटन एवं अन्य लोकप्रिय खेलों के लिए एकेडमी, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आदि बनाने का भी प्रस्ताव है। वहीं दूसरे स्टेच में गोल्फकोर्स, गोल्फ एकेडमी, गोल्फ रेसिडेंशियल विला एवं अपार्टमेंट बनाने की प्लनिंग है। कुल मिलाकर यह देश की पहली ऐसी एकीकृत स्पोर्ट्स सिटी होगी, जहां खेल एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी सुविधाएं होंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com