जुबिली न्यूज डेस्क
रूस की ओर से यूक्रेन पर किसी भी वक्त हमले की संभावनाओं के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि, ” हम यूक्रेन के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, यूक्रेन में प्रमुख सुधारों को समर्थन देने के लिए अमेरिका 1 बिलियन डॉलर का कर्ज देगा। इससे यूक्रेन को समृद्ध बनने में मदद मिलेगी।”
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट पर अमेरिका-ब्रिटेन ने कहा – समाधान अभी…
यह भी पढ़ें : कनाडा : पीएम ट्रूडो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने के लिए लगाया आपातकाल
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर रोके जाने पर सीएम चन्नी ने क्या कहा?
वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान को लेकर सभी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं, यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद एक समझौता अभी भी संभव है।
फोन पर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में इस पर सहमति व्यक्त की थी।
रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों को तैनात किया है, लेकिन वह लगातार हमले की बात से इंकार करता आ रहा है।
यह भी पढ़ें : मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले मनेगी होली
यह भी पढ़ें : भारत ने चीन के 54 ऐप्स पर लगाया बैन
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ ममता ने रखा है ये प्रस्ताव
वहीं करीब दर्जन भर देशों ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोडऩे के लिए कहा है। वहीं अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन पर हवाई हमले किसी भी समय शुरू हो सकते हैं। अमेरिका ने तो कुछ दिन पहले ही अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन छोडऩे की सलाह दे चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
