Monday - 1 December 2025 - 10:49 PM

अमेरिका–वेनेज़ुएला तनाव चरम पर: ट्रंप ने मादुरो को देश छोड़ने की धमकी दी

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश छोड़ने की धमकी दी है। ट्रंप ने रविवार (30 नवंबर 2025) को स्वीकार किया था कि उन्होंने मादुरो से फोन पर बातचीत की थी, हालांकि बातचीत की सामग्री पहले सार्वजनिक नहीं हो सकी थी।

मादुरो को देश छोड़ने की चेतावनी

मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने फोन पर मादुरो को आगाह करते हुए कहा कि अगर वह खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो तुरंत वेनेजुएला छोड़ दें। ट्रंप ने मादुरो, उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और उनके बेटे के लिए किसी सुरक्षित देश में निकासी का प्रस्ताव भी दिया था। हालांकि, शर्त यह थी कि मादुरो तुरंत देश छोड़ दें। वेनेजुएला सरकार के प्रस्ताव ठुकराने के बाद यह वार्ता विफल हो गई।

एयरस्पेस बंद करने की घोषणा

ड्रग तस्करी को रोकने के प्रयासों के तहत ट्रंप ने हाल ही में वेनेजुएला के एयरस्पेस को बंद करने का फैसला किया। वेनेजुएला सरकार ने इस निर्णय को अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ बताते हुए इसे अपनी संप्रभुता पर सीधी चोट बताया।

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, “सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग डीलर और मानव तस्करों से अनुरोध है कि वेनेज़ुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने पर विचार करें।”

क्या अमेरिका कर सकता है सैन्य कार्रवाई?

एयरस्पेस बंद होने के बाद यह अटकलें बढ़ गई हैं कि अमेरिका वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। हालांकि फिलहाल अमेरिकी प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिका लंबे समय से आरोप लगाता रहा है कि वेनेजुएला के रास्ते उसके देश में बड़े पैमाने पर ड्रग्स पहुँचते हैं।

इसी के चलते पिछले कुछ हफ्तों में कैरेबियन सागर में अमेरिकी सैन्य गतिविधियाँ तेज हुई हैं। अमेरिका ने यहां 20 से अधिक जहाजों पर कार्रवाई की है, जिसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई बताई जा रही है।

थैंक्सगिविंग डे (27 नवंबर 2025) पर सैनिकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम उन्हें जमीन पर रोकना शुरू करेंगे। जमीनी कार्रवाई आसान है और बहुत जल्द शुरू होने वाली है।” इस क्षेत्र में अमेरिकी नेवी ने एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड फोर्ड सहित बड़ी संख्या में जहाज तैनात किए हैं, साथ ही लगभग 15,000 सैनिक भी मौजूद हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com