Monday - 1 September 2025 - 11:31 PM

यूपी का सीनियर टीम चैंपियनशिप में विजयी आगाज़, राजस्थान को एकतरफा 7-0 से दी शिकस्त

  • द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप  
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप  में धमाकेदार जीत से शुरुआत की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश ने  सीनियर टीम चैंपियनशिप में राजस्थान को एकतरफा 7-0 से पराजित किया।
रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ललित कुमार कलाल, महासचिव केआरवी  श्याम सुंदर, उपाध्यक्ष मुकुल यादव व रमेश पटेल की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
इस दौरान रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक अमित पाण्डेय, संयुक्त सचिव एस.रति प्रिया, सीईओ मो.तौहीद के साथ रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की सचिव मनीषा रानी, संयुक्त सचिव गुरविंदर सिंह व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। इस चैंपियनशिप में 20 राज्यों के 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन खेले गए सीनियर टीम चैंपियनशिप में यूपी की राजस्थान के खिलाफ 7-0 से जीत में खिलाड़ियो ने शानदार खेल दिखाया। इसमें पुरुष एकल में यूपी के आदित्य अग्रवाल ने रामगोपाल को 45-31 अंक से और दूसरे पुरुष एकल में  यूपी के आदित्य राज ने तेजबहादुर को 50-32 से शिकस्त दी।
तीसरे सेट में महिला एकल में यूपी की अनुष्का त्रिपाठी ने खुशबू को 64-24 से मात दी। चौथे सेट में द्वितीय महिला एकल में यूपी की शांभवी त्रिपाठी ने प्रियंका को 42-29 से हराया। पांचवें सेट में मिश्रित युगल में यूपी के ऋद्धि व आदर्श ने रोहित व अंजना को 54-28 से पराजित किया।
छठें सेट में पुरुष युगल में यूपी के रघुराज प्रताप व वेदांत ने लवकुश व संजय को 66-25 से और और सातवें सेट में महिला युगल में  यूपी की श्रुति व प्रिशा ने राधिका व एकता को 55-9 से मात दी। दूसरी ओर सब जूनियर वर्ग में खेले गए टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में गुजरात ने महाराष्ट्र को 4-0 से हराया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जर्मनी का खेल है, इसमें खिलाड़ी एक रबर की रिंग (छल्ला) को नेट के पार फेंकते हैं और विपक्षी टीम उसे ज़मीन पर गिरने से बचाते हुए वापसी करती है।
यह खेल टेनिस और बैडमिंटन की तरह कोर्ट पर खेला जाता है, लेकिन इसमें रैकेट की जगह केवल हाथों का इस्तेमाल होता है। रिंग टेनिस सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तीनों प्रारूपों में खेला जाता है। चुस्ती, फुर्ती और रिंग को सटीक फेंकने की कला इसमें जीत की कुंजी होती है। इसमे एक मैच 20 मिनट का होता है जिसमें 10-10 मिनट के दो मध्यांतर होते है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com