Sunday - 14 September 2025 - 10:26 PM

यूपी के भूमेश, हर्षित, हुसैन, वेदांश, शांतनु व अयान पुरुष एकल क्वालीफायर के चौथे दौर में

  • डा. अखिलेश दास गुप्ता गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भूमेश उतरानी, हुसैन अंसारी, हर्षित तोमर, वेदांश, शांतनु शर्मा व अयान खान ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबलों मे पुरुष एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर विनय खंड स्टेडियम व गोमतीनगर विजयंत खंड के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित क्वालीफाइंग मुकाबलों के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए।

यूपी की सिमरन चौधरी ने महिला एकल के चौथे दौर में जगह बनाई। दूसरी ओर मिश्रित युगल के दूसरे दोर में यूपी के अश्विनी कुमार सिंह व सोनाली सिंह, कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह और अस्मित सिंह व रामा सिंह ने जीत दर्ज की। हराया।

पुरुष एकल के तीसरे राउंड में

यूपी के भूमेश उतरानी ने छत्तीसगढ़ के चित्राक्ष लोकवानी को 15-12, 11-15, 15-9 से, हुसैन अंसारी ने दिल्ली के आनंदयंता जुत्शी गोयल को 15-6, 15-11 से, यूपी के वेदांश ने तमिलनाडु के प्रद्योता राव एस. को 15-10, 15-8 से, यूपी के शांतनु शर्मा ने पश्चिम बंगाल के सिद्धार्थ वेंकटारमनन को 12-15, 15-11, 15-11 से, यूपी के सिद्धांत सालार ने हरियाणा के लक्ष्य सिंघल को 15-8, 15-7 से, यूपी के अंश विशाल गुप्ता ने राजस्थान के लक्ष्य को 15-9, 15-11 से, और यूपी के अयान खान ने उत्तराखंड के तुषार भंडारी को 17-15, 15-6 से हराया। यूपी के हर्षित तोमर के खिलाफ तेलंगाना के वेंकट मोनीश ने मैच छोड़ दिया।

मिश्रित युगल के दूसरे राउंड में

उत्तर प्रदेश के अश्विनी कुमार सिंह व सोनाली सिंह ने तमिलनाडु के पी.सिंगीथम व ए.श्रवणन को 15-4, 15-3 से, यूपी के कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह ने गौरव देशवाल व श्रीजा गुप्ता (सीएजी/दिल्ली) को 15-9, 17-15 से, यूपी के अस्मित सिंह व रामा सिंह ने आरबीआई के भास्कर चक्रवती व रसिका राजे को 15-11, 15-8 से और अर्चित सिन्हा व गरिमा सप्रे (यूपी/मध्य प्रदेश) ने अक्षिव दत्ता व नव्या महाजन को 15-7, 15-13 से हराया।
महिला एकल के तीसरे राउंड में
यूपी की सिमरन चौधरी ने महाराष्ट्र की राधिका गाडगिल को 15-7, 18-16 से हराया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com