जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के आगरा को भी ब्रिटेन के नवगठित मंत्रिमंडल में अब जगह मिल गई है. आगरा में जन्मे आलोक शर्मा को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. बता दें कि सात सितंबर को आलोक शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल करने का ऐलान किया गया था. फिलहाल आलोक शर्मा लिज ट्रस मंत्रिमंडल में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सीपीओ 26 के अध्यक्ष बने रहेंगे.
आगरा के रहने वाले हैं आलोक
बता दे कि आलोक शर्मा का जन्म आगरा के कोठी मीना बाजार में सात सितंबर 1969 को हुआ था. उनके पिता डा. प्रेमदत्त शर्मा वैटनरी के सर्जन थे. रेलवे में प्रबंधक चचेरे भाई विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि आलोक शर्मा पांच साल तक आगरा में ही रहे. बचपन में चचेरे भाई-बहनों के साथ नार्मल कंपाउंड स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने जाते थे. 1972 में पिता डॉ. प्रेमदत्त शर्मा बैलहैम चले गए, बाद में वे ब्रिटेन यानी यूके में ही रह गए. वह आज भी पिता प्रेमदत्त शर्मा और मां शीला शर्मा की खुद नियमित देखभाल करते हैं और समय बिताना नहीं भूलते. यह शिक्षा उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी दी है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव के CM वाले ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
2015 के बाद नहीं आए आगरा
हालांकि लंबे समय से यूके कैबिनेट का हिस्सा होने के कारण उनका प्रोटोकाल सख्त है इसलिए 2015 के बाद वह आगरा नहीं आ पाए.
ये भी पढ़ें-गेंदबाज को बल्ला मारने दौड़ा PAK बल्लेबाज़, देखें लड़ाई का ये VIDEO
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
