जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन मांगे हैं इसके लिए बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें कुल वैकेंसी की संख्या 28 है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इक्छुक अभ्यर्थी 3 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2020 राखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा निकाले गये इन आवेदनों के लिए अभ्यर्थी के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (तीन वर्षीय कोर्स) या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (तीन वर्षीय कोर्स)होना चाहिए। साथ ही एक वर्ष का अनुभव होना भी जरुरी है।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1980 से पहले और 1 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये भी पढ़े : खुशखबरी : नवोदय विद्यालय में नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, करें आवेदन
ये भी पढ़े : WhatsApp लेकर आ रहा है बहुत ही खास फीचर
चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा भी पास करनी होगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित, ओबीसी ईडब्ल्यूएस, के लिए 225 रुपये, एससी, एसटी के लिए 105 रुपये, और दिव्यांग के लिए 25 रुपये रखा गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
