जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की परीक्षाओं के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी यानी शुक्रवार से शुरू होंगे।
यूपीपीसीएस 2021 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पांच मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा शुक्ल जमा करने के लिए अंतिम तिथि दो मार्च निर्धारित की गई है। इस बार पीसीएस 2021 में 400 रिक्तियों के अलग-अलग पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी किया गया है।
इसके लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी करनी होगी। साथ ही 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पूर्व तथा एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। जबकि दिव्यांगों के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चहिए।

ACFऔर RFOके 16 पदों पर होगी भर्ती
पीसीएस के अलावा आयोग की तरफ से सहायक वन संरक्षक अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ और आरएफओ) के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें 16 पदों पर भर्ती होगी। हालांकि पद कम और ज्यादा हो सकते हैं। इसमें एसीएफ के एक और आरएफओ के पंद्रह पद हैं। इसके लिए भी पांच फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। इसके लिए भी पांच मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
