जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जमीन खरीदारों को धोखेबाज बचाने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। दरअसल यूपी सरकार ने इसको लेकर एक यूनिक कोड तय किया है।
इस यूनीक कोड में 16 अंक होंगे। इस यूनीक कोड से जमीन के खरीदारों को धोखेबाजों से बचाया जा सकेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जमीन के हर गाटे की अब अपनी पहचान होगी।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार का राजस्व विभाग कृषि, आवासीय और व्यावसायिक भूमि की पहचान कर इसका यूनीक नम्बर जारी कर रही है। इसके तहत कोई भी आसानी से एक क्लिक के माध्यम से उस जमीन का ब्यौरा देख सकता है।
यूनीक कोड के माध्यम से विवादित जमीनों को फर्जी बैनामों पर रोक लग सकती है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसको लेकर काम शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सभी राजस्व गांवों में अवस्थित भूखंडों के लिए यूनीक कोड देने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वादग्रस्त भूखंडों का राजस्व न्यायालय कम्प्युटरीकरण प्रबंध प्रणाली में अंकन भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत पुराने मालिक और नये मालिक का भी नाम दर्ज किया जायेगा।
यूनीक कोर्ड कैसा होगा
योगी आदित्यनाथ सरकार के मुताबिक जमीनों के गाटे का यूनीक 16 अंको का होगा। शुरुआती एक से लेकर छह अंक गांव की जनगणना के आधार पर होगा। सात से 10 तक भूखंड की गाटा संख्या और 11 से 14 अंक जमीन के विभाजन का अंक निर्धारित किया जायेगा। इसके आलावा 15 से 16 नंबर भूमि की श्रेणी होगी।
बता दें कि जमीन को लेकर अक्सर धोखाधड़ी और हेरफेर के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन योगी के इस कदम से इस तरह की घटना को रोका जा सकता है। इसके आलावा योगी सरकार वरासत और स्वामित्व योजना भी चला रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					