जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में काशी रुद्राक्ष ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे शिवम मावी, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से विपक्षी टीम को ध्वस्त कर दिया।
मावी-सिंह की साझेदारी ने पलटा खेल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्राक्ष की हालत 14 ओवर तक खराब रही। टीम 7 विकेट पर सिर्फ 89 रन बना पाई थी। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए शिवम मावी (54 रन, 21 गेंद, 6 छक्के) और शिवा सिंह (34 नाबाद) ने खेल की पूरी तस्वीर बदल दी।
दोनों ने 8वें विकेट के लिए 87 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा और स्कोर को 176 तक पहुंचा दिया।
18वें ओवर में बरसे छक्के
इस साझेदारी का सबसे धमाकेदार नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला, जब दोनों ने मिलकर गोरखपुर के गेंदबाज शिवम शर्मा की जमकर खबर ली।
- शिवा सिंह ने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े,
- मावी ने अगली 2 गेंदों पर 2 छक्के ठोक दिए।
सिर्फ एक ओवर में 31 रन बने और काशी का स्कोर पलभर में आसमान छू गया।
गेंद से भी छाए मावी
सिर्फ बल्ले से ही नहीं, मावी ने गेंदबाजी में भी गोरखपुर लायंस की कमर तोड़ दी। उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट निकाले। वहीं, अटल बिहारी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
गोरखपुर की पारी बिखरी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के आधे खिलाड़ी महज़ 45 रन पर आउट हो गए।
कप्तान अक्षदीप नाथ (34 रन, 32 गेंद) और प्रिंस यादव (49 रन, 29 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने कोशिश की, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी। पूरी गोरखपुर टीम 19.1 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई।
काशी रुद्राक्ष की शानदार जीत
इस तरह काशी रुद्राक्ष ने 50 रन से मुकाबला जीत लिया। मावी की 19 गेंदों में अर्धशतक और गेंदबाजी में कमाल ने इस जीत को यादगार बना दिया।