Monday - 18 August 2025 - 7:15 PM

UP T20 लीग : 19 गेंदों में अर्धशतक, किसने उड़ाये गोरखपुर लायंस के होश? देखें तूफानी बल्लेबाजी का रोमांचक Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 लीग) 2025 का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली।

मैच की सबसे बड़ी सनसनी रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी, जिन्होंने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि पूरा खेल ही बदल गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 14 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 89 रन और 7 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसी मुश्किल घड़ी में मावी ने आते ही मैच का नक्शा पलट दिया।

8वें नंबर के बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक. (फोटो- UP T20 League)

मावी की विस्फोटक पारी

मावी ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने कुल 21 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनकी स्ट्राइक रेट रही हैरान कर देने वाली – 257.14।

सबसे खास पल रहा पारी का 18वां ओवर, जब शिवा सिंह और मावी ने मिलकर गोरखपुर लायंस के गेंदबाज शिवम शर्मा की धुनाई कर डाली। इस ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े गए – पहले तीन शिवा सिंह के बल्ले से और अगले दो छक्के मावी ने उड़ाए। इस एक ओवर से ही 31 रन बने और मैच का रुख बदल गया।

साझेदारी बनी गेमचेंजर

शिवम मावी ने शिवा सिंह के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 87 रन की जबरदस्त साझेदारी की। इस साझेदारी ने काशी रुद्रास को गहरे संकट से निकालकर सम्मानजनक नहीं, बल्कि मजबूत स्कोर तक पहुँचा दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

दर्शकों के लिए यादगार पल

आमतौर पर अपनी धारदार गेंदबाजी और घातक यॉर्कर के लिए मशहूर शिवम मावी को दर्शकों ने पहली बार इस अंदाज़ में बल्लेबाजी करते देखा। उनकी आतिशी पारी ने न सिर्फ टीम को संकट से बाहर निकाला बल्कि टूर्नामेंट को भी एक नई रोचकता दे दी।

इस तरह शिवम मावी की तूफानी पारी ने दिखा दिया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और कभी भी कोई खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रंग बदल सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com