Sunday - 17 August 2025 - 11:18 AM

क्योंकि खिलाड़ी यहां बनते हैं…UP T20 League 2025: रिंकू vs रिज़वी, स्टार्स की टक्कर और धमाकेदार ओपनिंग-पूरा शेड्यूल देखिए

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का आगाज़ आज से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

टूर्नामेंट का पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां परफॉर्म करेंगी।

इस बार की लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं-नोएडा किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास। कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनमें भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे बड़े क्रिकेट स्टार्स भी अपना जलवा बिखेरेंगे।

आज पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह और कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिज़वी आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 सितंबर तक खेले जाएंगे और इसके बाद टॉप-4 टीमें 3 सितंबर से शुरू होने वाले प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।

पूरा शेड्यूल

  • टूर्नामेंट का पहला मुकाबला: 17 अगस्त, शाम 7:30 बजे मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स

  • लीग स्टेज: 17 अगस्त से 1 सितंबर तक

  • प्लेऑफ: 3 सितंबर से

  • सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे।

  • रोज़ाना दो मुकाबले खेले जाएंगे: पहला दोपहर 3:30 बजे और दूसरा शाम 7:30 बजे

नॉएडा किंग्स स्क्वॉड 2025

अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, नलिन मिश्रा, प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, प्रशांत वीर, शिवम चौधरी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, जसमेर धनकड़, कर्ण शर्मा, कुणाल त्यागी, मोहम्मद शरीम, नमन तिवारी.

गोरखपुर लायंस स्क्वॉड 2025

अलमास शौकत, अंचित यादव, निशांत कुशवाह, सिद्धार्थ यादव, विजय यादव, अक्षदीप नाथ, प्रिंस यादव, शिवम शर्मा, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल (कप्तान), हरदीप सिंह, अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, कुणाल यादव, पूर्णांक त्यागी, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद, यश दयाल

लखनऊ फाल्कन्स स्क्वॉड

अक्षु बाजवा, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग (कप्तान), समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकुर चौहान, किशन सिंह, कृतज्ञ सिंह, सुमित अग्रवाल, विप्रज निगम, आराध्या यादव, प्रांजल सैनी, शोएब सिद्दीकी, अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नवनीत कुमार, निशांत गौड़, पर्व सिंह

कानपुर सुपरस्टार स्क्वॉड 2025

आदर्श सिंह, इंजमाम हुसैन, मानव सिंधु, समीर रिज़वी (कप्तान), यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, शुभंकर शुक्ला, अभिषेक पांडे, आकिब खान, बॉबी यादव, मोहसिन खान, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार

मेरठ मावेरिक्स स्क्वॉड 2025

दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), ऋतुराज शर्मा, सचिन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, रितिक वत्स, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, आदित्य कुमार सिंह, कार्तिक त्यागी, रजत संसारवाल, वैभव चौधरी, विजय कुमार, यश गर्ग, जीशान अंसारी

काशी रुद्र स्क्वॉड 2025

अभिषेक गोस्वामी, अरनव बलियान, शुभम चौबे, सुधांशु सोनकर, उवैस अहमद, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, करण शर्मा (कप्तान), ऋषभ राजपूत, सक्षम राय, उपेंद्र यादव, अटल बिहारी राय, भव्य गोयल, दीपांशु यादव, हर्ष पायल, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार.

UP T20 League 2025 Full Schedule

  • 17 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
  • 18 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (3:30 PM)
  • 18 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
  • 19 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (3:30 PM)
  • 19 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
  • 20 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (3:30 PM)
  • 20 अगस्त:  लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
  • 21 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (3:30 PM)
  • 21 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
  • 22 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (3:30 PM)
  • 22 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
  • 23 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
  • 23 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
  • 24 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (3:30 PM)
  • 24 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
  • 25 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
  • 25 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
  • 26 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स नोएडा किंग्स (3:30 PM)
  • 26 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
  • 27 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
  • 27 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
  • 28 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3:30 PM)
  • 28 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
  • 29 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
  • 29 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
  • 30 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3:30 PM)
  • 30 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (7:30 PM)
  • 31 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (3:30 PM)
  • 31 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
  • 01 सितंबर: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com