Tuesday - 2 September 2025 - 3:25 PM

यूपी टी-20 :प्लेऑफ की 4 टीमें हुई पक्की, कल से शुरू होगी असली जंग

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूपी टी-20 लीग 2025 का रोमांच अब प्लेऑफ में पहुंच गया है। क्वालिफायर-1 का पहला बड़ा मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा, जहां अंकतालिका की टॉप टीम काशी रुद्रास का सामना होगी मेरठ मावेरिक्स से। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 खेलना होगा।

इसी दिन यानी 3 सितंबर को एलिमिनेटर मुकाबला भी होगा, जिसमें लखनऊ फाल्कन्स और गौर गोरखपुर लायंस आमने-सामने होंगे। इस मैच की हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसके बाद 4 सितंबर को क्वालिफायर-2 और 6 सितंबर को ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा।

लीग स्टेज में काशी रुद्रास का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक जुटाए और शीर्ष स्थान पर रही। वहीं मेरठ मावेरिक्स ने 10 में से 6 मैच जीते और 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर क्वालिफायर-1 का टिकट हासिल किया।

काशी रुद्रास के कप्तान करण शर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 411 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी किसी भी गेंदबाजी अटैक के लिए बड़ी चुनौती है। गेंदबाजी में शिवम मावी और अटल बिहारी राय टीम की ताकत बने हुए हैं। मावी ने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं, जबकि अटल बिहारी राय ने 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

दूसरी ओर, मेरठ मावेरिक्स भी किसी से कम नहीं है। टीम के पास रिंकू सिंह जैसा धाकड़ टी-20 बल्लेबाज है, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकता है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 332 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक भी शामिल है। उनके अलावा स्वास्थिक चिकारा लगातार रन बना रहे हैं और 329 रन के साथ टीम को मजबूती दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इस बार छह टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। अब तक नोएडा किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स का सफर खत्म हो चुका है, जबकि मेरठ मावेरिक्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फाल्कन्स और गौर गोरखपुर लायंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई है।

काशी रुद्रास का संभावित प्लेइंग इलेवन 

करण शर्मा (कप्तान), उवैस अहमद (विकेटकीपर), अभिषेक गोस्वामी, दीपक राणा, शुभम चौबे, कार्तिक यादव, शिवा सिंह, शिवम मावी, अटल बिहारी राय, सुनील कुमार, ऋषभ राजपूत

मेरठ मेवरिक्स की टीम

अक्षय दुबे (विकेटकीपर), स्वस्तिक चिकारा, रितुराज शर्मा, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), रितिक वत्स, विशाल चौधरी, जीशान अंसारी, यश गर्ग, विजय कुमार, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, साहब युवराज, वैभव चौधरी, दिव्यांश राजपूत, सचिन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, रजत संसरवाल, युवराज सिंह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com