संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बवाल मचता हुआ दिख रहा है। दरअसल इस मस्जिद के सर्वे के समय पुलिस पर पथराव किया गया है। अदालत के आदेश के बाद एक टीम वहां पर मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंची थी लेकिन उस समय बवाल मच गया जब लोगों ने पुलिस पर पथराव कर डाला।
उपद्रवियों ने 4 बाइकों और तीन कारों में आग लगा दी. एक घंटे तक उपद्रवी तांडव मचाते रहे. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं, हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस पर भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की गई और इसी दौरान जमकर बहस और धक्का मुक्की करने की सूचना है। स्थिति को काबू करने की कोशिश की जा रही है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण हैं। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
सुबह साढ़े सात बजे सर्वे की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी लेकिन एक घंटे तक सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद अचानक लोग वहां पर जमा हो गए और बवाल करने लगे। मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस के बीच बहस हो गई।
हालांकि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला लिया है और स्थिति को काबू कर लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
