उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित विधायक पूजा पाल सुर्खियों में हैं। पूजा पाल ने हाल ही में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी हत्या उनके पति की तरह होती है, तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे।
अखिलेश यादव का जवाब
इन आरोपों पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा—
“हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने इस मामले में एक पत्र लिखा है, जिसे सभी के बीच साझा किया जाएगा। समझ नहीं आता कि कोई मुख्यमंत्री से मिल रहा है और उसको खतरा किसी दूसरे दल के नेता से बताया जा रहा है। यहां तो हम जेल चले जाएंगे, और जान का खतरा बीजेपी वालों से है।”
गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी
अखिलेश यादव ने आगे कहा “हमने इस मामले में केंद्र सरकार और गृह मंत्री को पत्र लिखा है, ताकि सही जांच हो सके। हमें यूपी की सरकार पर भरोसा नहीं है। दिल्ली की सरकार से ही हमें न्याय की उम्मीद है।”
पूजा पाल का दावा
बता दें कि समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया था। उसमें उन्होंने लिखा कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए अखिलेश यादव और सपा जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर गालियां और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके लिए उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।