जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में एक बार फिर अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाये हुई है जिससे पुलिस और नीतीश सरकार पर सवाल उठ रहा है।
कानून का राज स्थापित करने में अभी तक पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है और अपराधियो के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां पर एक युवक को सीने में गोली मार दी है। आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
स्थानीय मीडिया की माने तो लूट पाट की घटना को अंजाम देने के इरादे से किया गया। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार घायल युवक यूपी के प्रयागराज से बीजेपी विधायक पीयूष रंजन के रिश्तेदार का साला बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग डर के साये में रहने को मजबूर है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
