Friday - 5 January 2024 - 5:45 PM

JE की डिमांड तबादला चाहिए तो WIFE को मेरे पास भेजो और फिर जो हुआ…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर जेई की प्रताडऩा की वजह से एक लाइनमैन को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है।

दरअसल लखीमपुर खीरी जिले में एक लाइनमैन ने जेई की प्रताडऩा की वजह से मौत को गले लगा लिया है। मरने से लाइनमैन ने जो बयान दिया है वो बेहद चौंकाने वाला है।

उसके बयान के अनुसार बिजली विभाग में तैनात जाएगी नागेंद्र कुमार उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास भेजने की बात करते थे, जिससे आहत होकर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है और लोग बेहद डरे हुए है। मामला पलिया थाना क्षेत्र एक कस्बे का बताया जा रहा है। जहां पर बिजली उप केंद्र में रहने वाले लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने जेई नागेंद्र कुमार की प्रताडऩा से काफी परेशान रहने लगा और फिर एक दिन उसने मौत को गले लगाया है।

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा पिछले 3 साल में कई बार तबादला इधर-उधर किए जाने से परेशान होकर लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने इस तरह का कदम उठाया है लेकिन नागेंद्र कुमार उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास भेजने को कहा था।

इसके बाद से वो काफी परेशान रहने लगा था और लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने पलिया विद्युत उपकेंद्र कायाüलय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आनन-फानन में उसको अस्पताल में लाया गया लेकिन उसको बचाया नहीं जाया सका। स्थानीय मीडिया की माने तो यहां से रेफर हो जाने के बाद लखनऊ ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद की पत्नी राजकुमारी स्थानीय मीडिया से बातचीत की है और बताया है कि पिछले 3 साल से उसके पति का ट्रांसफर विभाग के लोग कहीं महंगापुर कर देते थे, कहीं अलीगंज कर देते थे तो कभी गोला कर देते थे।

और जब हमारे पति ने उनसे अपना ट्रांसफर पलिया कराने की बात कही तो बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार कहते थे कि पहले अपनी बीवी को लाकर हमारे पास सुलाओ तब हम ट्रांसफर करेंगे। मामला प्रकाश में आने के बाद लखीमपुर खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग में तैनात जेई नागेंद्र कुमार को फौरन सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com