स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस पर नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने खास तैयारी की है।
नकल रोकने के लिए राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया जिससे पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) शिव लाल ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

इसके आलावा इनके ऊपर भी एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी रखा गया है, जिससे सभी नियंत्रण कक्ष जुड़े रहेंगे। गौरतलब हो कि इस बार 7,859 परीक्षा केंद्रों पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इससे नकल रोकी जा सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
