न्यूज़ डेस्क
योगी सरकार में सोमवार को होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार को फ़िलहाल रोक दिया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह योगी कैबिनेट में परिवहन मंत्री थे। उन्होंने बीजेपी में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के सिद्धांत को देखते हुए इस्तीफा दिया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल में अब सीएम योगी सहित कुल 42 सदस्य ही है। वहीं सोमवार को होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार को भी रोक दिया गया है। ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि मंत्रीमंडल विस्तार को रोके जाने के पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर होने की वजह बताई जा रही है। अब इसके लिए इस महीने की किसी अन्य तिथि को तय किया जा सकता है।
हालांकि, होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी थी। बताया जा रहा था कि सोमवार को 11 बजे के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना था। राज्यपाल के दिल्ली जाने से पहले ये शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना था। जिन मंत्रियों को शपथ दिलानी है उनकी सूची राजभवन को भेज दी गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					