Saturday - 6 January 2024 - 5:39 AM

अखिलेश का अमित शाह पर तंज, कहा-बहुरंगी समर्थन देखकर शाहों का छूटेगा पसीना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनके गठबंधन को अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन मिल रहा है। अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में उनके गठबंधन को अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन मिल रहा है।

इस वजह से यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहांपुर के लोग स्टेडियम के पार जाने वाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं, बीजेपी गेंद ढूंढ़ती रह जाएगी।

इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए इशारों में कहा कि सपा गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है।

अमित शाह ने कहा था

दरअसल अखिलेश यादव से पहले अमित शाह ने शुक्रवार को सपा पर हमला बोलते हुए शाहजहांपुर के तिलहर में एक जनसभा में कहा था कि जहां बीजेपी की पहचान है सबको घर, बिजली, गैस और रोड जैसी सुविधाएँ देने की है तो सपा की पहचान गुंडाराज, माफियाराज और भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश का विकास, महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों का उज्जवल भविष्य सिर्फ बीजेपी सरकार ही सुनिश्चित कर सकती है। गुंडे और माफियाओं से जनता पर अत्याचार करवाने वाली समाजवादी पार्टी नहीं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण के लिए वोटिंग कल होनी है। इतना ही नहीं अगले चरण के लिए बीजेपी से लेकर सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं जबकि योगी, मोदी और अमित शाह मिलकर अखिलेश यादव को घेर रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और बीएसपी इस चुनाव में उतने सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं और देखा जाये तो मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी में देखने को मिल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com