Wednesday - 6 August 2025 - 9:14 PM

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेरठ जिले के अमेहरा आदिपुर ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा ग्राम पंचायत (जीपी) और शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) में वित्तीय समावेशन (एफआई) योजनाओं के संतृप्ति हेतु 1 जुलाई,2025 से 30 सितंबर,2025 तक तीन महीने की अवधि के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है.

इस अभियान के प्रमुख लक्ष्यों में पीएमजेडीवाई के तहत बैंकिंग सेवाओं से वंचित वयस्कों के लिए बैंक खाते खोलना; पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई के तहत नामांकन बढ़ाना; डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम पर जागरूकता सत्र, आदि शामिल हैं.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले के अमेहरा आदिपुर ग्राम पंचायत में एक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री एस. रामसुब्रमणियन द्वारा मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र प्रमुख सुश्री अर्चना शुक्ला भी उपस्थिति रहीं. इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा भाग लिया गया.

कार्यक्रम के दौरान,  एस. रामसुब्रमणियन द्वारा मेगा जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान के महत्व और उद्देश्यों पर ज़ोर दिया गया. उन्होंने साइबर धोखाधड़ी जागरूकता और प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं पर बहुमूल्य जानकारी भी साझा की.

सुश्री अर्चना शुक्ला द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला गया और व्यापक जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया गया. विभिन्न वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com