जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक में सियासी उठा-पटक जारी है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की राह में कांटे बिछाने से चूक नहीं रहे हैं। हालात तो ऐसे बन चुके हैं कि कभी उद्धव ठाकरे की सरकार जा सकती है।
अब जानकारी मिल रही है कि शिंदे गुट के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा एक्शन, 9 बागी मंत्रियों के विभाग छीन लिए है और इशारों में ही कड़ा संदेश भी दे डाला है। इस बीच, डिप्टी स्पीकर की अयोग्यता नोटिस को लेकर शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डिप्टी स्पीकर की ओर से जारी अयोग्यता नोटिस और अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाए जाने को चुनौती देते हुए दो याचिकाएं दायर की गई हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी संदेश में कहा गया है, ”महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो।”

वही अब महाराष्ट्र के राजनितिक उठापटक के बीच अब राज ठाकरे की भी एंट्री हो गई है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से एक बार नहीं बल्कि दो बार फोन पर बात कर उनका समर्थन हासिल करने की पूरी कोशिश की है। जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है।
बता दे कि शिंदे ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया सियासी स्थिति को लेकर बात की है। बता दें कि एकनाथ शिंदे अपने गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं। वहीं शिंदे गुट का दावा है कि शिवसेना से समर्थन करने वाले विधायकों का आंकड़ा 50 के पार हो जाएगा।
हालांकि दोनों के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा हैै और माना जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी और कांग्रेस की सरकार को आगे मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
