Saturday - 6 January 2024 - 12:25 PM

श्रीलंका के बाद इस देश ने दिखाई IPL में दिलचस्पी

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के कई देश है। ऐसे में खेलों की दुनिया पर ब्रेक लग चुका है। ओलम्पिक को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है जबकि क्रिकेट की कई प्रतियोगिता भी स्थगित की जा चुकी है।

कोरोना की वजह से टी-20 विश्व कप खटाई में पड़ता नजर आ रहा है जबकि आईपीएल को पहले आगे बढ़ा दिया गया और नई तारीख अभी तय नहीं है। कहा जा रहा है कि शायद ही इस साल आईपीएल हो लेकिन आईपीएल के आयोजन को लेकर दूसरे देश लगातार अपनी दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे है।

आईपीएल की मेजबान श्रीलंका करने के लिए तैयार है। अब खबर है कि श्रीलंका के बाद एक और देश में आईपीएल अपने यहां कराने का प्रस्ताव बीसीसीआई को भेजा है। जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के बाद यूएई ने भी बीसीसीआई के सामने आईपीएल का आयोजन करने के लिए प्रस्ताव रखा है।

बता दें कि इससे पहले भी यूएई में आईपीएल हो चुका है। आम चुनाव की वजह से साल 2014 में आईपीएल वहां कराया गया था। यूएई की इस प्रस्ताव के बाद बीसीसीआई का बयान भी सामने आ रहा है।

यह भी पढ़े : कौन है ये क्रिकेटर जो टेंट में रहने को मजबूर है ?

यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA

यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा कि इस समय लॉकडाउन की वजह से इंटरनेशनल यात्रा पर प्रतिबंध है, ऐसे में इस पर विचार करने का कोई मतलब नहीं है। धूमल ने कहा कि खिलाडय़िों और सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल, पूरी दुनिया की यात्रा एक ठहराव पर आ गई है, इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको लेकर हम फैसला कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल को अगर बाहर ले जाना है तो फ्रेंचाइजियों से भी बात करनी होगी क्योंकि एक तरफ सभी का यही मानना है कि अगर आईपीएल का आयोजन बंद दरवाजे के बीच भारत में ही किया जाता है तो वो ठीक रहेगा।

बता दें कि इससे पहले आईपीएल को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को ऑफर दिया है। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर बीसीसीआई चाहे तो आईपीएल श्रीलंका में आयोजित किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com