न्यूज़ डेस्क
एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ सेपहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी है। उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने उनके पति अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक श्वेता ने शिकायत की थी कि पति अभिनव ने बेटी पलक के साथ मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता अपनी बेटी पलक के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर रोती दिखाई पड़ी। उन्होंने बताया कि अभिनव, पलक पर अभद्र कमेंट करते थे। श्वेता के अनुसार साल 2017 में अभिनव ने पलक को अपने मोबाइल में अश्लील फोटो दिखाई थी। साथ ही वो अक्सर मेरे और बेटी के साथ बुरा व्यवहार करते थे अब जब श्वेता ने पुलिस में शिकायत की तो उनकी और पलक की मौजूदगी में करीब चार घंटे तक अभिनव से पूछताछ की गई।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभिनव को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले भी श्वेता घरेलू हिंसा के मामले को लेकर चर्चा में आई हैं। इससे पहले श्वेता के पहले पति राजा चौधरी का बर्ताव भी कुछ अच्छा नहीं था उन्होंने भी श्वेता के साथ नशे में कई बार मारपीट की इसके बाद 2007 में श्वेता उनसे तलक लेकर अलग हो गयी थी।
बता दें कि श्वेता ने बिग बॉस सीजन चार को जीता था जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उसके बाद श्वेता ने बेटे के जन्म के बाद टीवी पर लंबे सीरियल नहीं करना चाहती हैं, फिलहाल वो अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देना चाहती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

